Breaking News
nikay chunav

तीसरे राउंड की मतगणना पूरी, भाजपा प्रत्याशी अजय वर्मा इतने वोटों से आगे, पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में नगर निकाय की मतगणना जारी है। नगर निगम के चुनाव में तीन राउंड की मतगणना पूरी कर ली गई है। अब चौथा यानि आखिरी राउंड में अगले 10 वार्डों में पड़े मतों की काउंटिंग होनी है। मेयर सीट पर भाजपा प्रत्याशी अजय वर्मा आगे चल रहे हैं।

भारतीय जनता पार्टी ने अजय वर्मा और कांग्रेस से भैरव गोस्‍वामी को चुनाव मैदान में उतारा है। दोनों प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा था और अभी तक जो नतीजे प्राप्त हुए हैं, उसमें भाजपा प्रत्याशी लगातार बढ़त बना रहे है।

मेयर पद के लिए तृतीय राउंड की मतगणना के भाजपा प्रत्याशी 2474 वोटों से आगे चल रहे है। तीसरे राउंड में अजय वर्मा को 1894 मत और कुल मत 6811, भैरव गोस्वामी को 1353 मत, कुल मत 4337 मत, अमन अंसारी (निर्दलीय) को 27 मत, कुल मत 175 प्राप्त हुए है। इसके अलावा नोटा में 88 मत पड़े है। 307 मत रद्द हुए है।

Check Also

बिग ब्रेकिंग: लक्ष्मेश्वर में पहाड़ की कटिंग बनी मुसीबत, भारी मात्रा में मलबा व बोल्डर सड़क पर गिरे, बड़ा हादसा होने से टला

अल्मोड़ा। नगर के लक्ष्मेश्वर तिराहे के पास मंगलवार शाम एक बड़ा हादसा होने से टल …

preload imagepreload image
22:11