अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। शनिवार यानी आज 100 से अधिक लोगो मे कोरोना संक्रमण कि पुष्टि हुवी है। लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के केसों ने लोगो की चिंता बढ़ा दी है।
जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक आज अल्मोड़ा में 119 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं।
जिसमे 6 केस हवालबाग, 5 भैसियाछाना, 26 ताड़ीखेत, 13 द्वाराहाट, 33 धौलादेवी, 19 चौखुटिया, 1 सल्ट, 9 भिकियासैंण, 2 देघाट एवं 5 रानीखेत से शामिल है।
नए केसों के बाद अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14 हजार 596 पहुंच गई है। जबकि वर्तमान में जिले में 546 एक्टिव केस है।