Breaking News
Oplus_0

क्वारब डेंजर जोन का स्थायी समाधान निकाला जाए, क्षत्रिय कल्याणकारी संस्था की बैठक में उठी मांग

अल्मोड़ा। अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याणकारी संस्था की रविवार को बैठक हुई। बैठक में सदस्यों ने क्वारब डेंजर जोन सहित विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क आदि व्यवस्थाओं में सुधार की मांग की।

बैठक में सदस्यों ने कहा कि अल्मोड़ा-हल्द्वानी नेशनल हाईवे में क्वारब पर लंबे समय से सड़क की हालत बदहाल बनी हुई है। पहाड़ी से मलबा गिरने के साथ ही कई लोडेड वाहन डेंजर जोन के पास फंस जा रहे हैं। जिस कारण लोगों को जाम सहित कई दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है।

सदस्यों ने शासन-प्रशासन से क्वारब सड़क को जल्द आवागमन के लिए सुचारू करने, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने, परंपरागत खेती को बढ़ावा देने, धारानौला सड़क में टैक्सी स्टैंड बनाने आदि की मांग की गई। अगली बैठक में नई कार्यकारिणी का चुनाव कराए जाने पर सहमति बनी। सदस्यों ने बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को भी बधाई दी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ उपाध्यक्ष हयात सिंह गैड़ा व संचालन लक्ष्मण बोरा ने किया। बैठक में हयात सिंह बिष्ट, पूरन सिंह ऐरी, डॉ. एसएस पथनी, आनंद सतवाल, रघुवीर सिंह बनौला, चंद्रशेखर सिराड़ी आदि सदस्य मौजूद रहे।

Check Also

बड़ी खबर:: अल्मोड़ा में B.Sc नर्सिंग के छात्र समेत 6 लोग गांजा तस्करी में गिरफ्तार, एक आरोपित दो महीने पहले जेल से आया था बाहर

अल्मोड़ा। जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी तेजी से बढ़ रही है। एक बार फिर …

preload imagepreload image
16:34