Breaking News
Kailash sharma

Uttarakhand election 2022: भाजपा प्रत्याशी कैलाश शर्मा बोले- अल्मोड़ा में भाजपा की जीत तय

अल्मोड़ा। विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही चुनावी संग्राम तेज हो गया है। चुनाव आयोग की जनसभा संबंधित दिशानिर्देशों के बाद अब चुनावी रैलियों का भी रैला शुरू हो गया है।

आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रचार प्रसार का विधिवत उद्घाटन किया गया। अल्मोड़ा विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कैलाश शर्मा ने रैमजे इंटर कॉलेज में जनसभा की। इस दौरान कैलाश शर्मा ने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का बखान करते हुए अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की। मीडिया से बातचीत में कैलाश शर्मा ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के काम के बदौलत इस बार भी अल्मोड़ा सीट को वह अच्छी तरह से जीतेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में दोबारा भाजपा की सरकार बनने का रही है। जनसभा से पहले भाजपा प्रत्याशी कैलाश शर्मा ने अल्मोड़ा नगर के बाजार क्षेत्र में जनसम्पर्क किया।

इस दौरान सांसद अजय टम्टा ने कहा कि सर्वप्रथम राष्ट्र को स्वीकार करते हुए हम 60 पार के नारे को साकार करने जा रहे हैं एक भारत श्रेष्ठ भारत एक निशान के तहत धारा 370 को हमने खत्म किया। सरकार ने एक राशन कार्ड, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान योजना, ऑल वेदर रोड का काम किया।

कार्यक्रम में पूर्व दर्जा राज्य मंत्री गोविंद पिलख्वाल, निर्मला जोशी, राधिका जोशी किरन पंत, मनोज वर्मा, अजीत सिंह कार्की, रणजीत भंडारी, कैलाश गुरुरानी, दीपक वर्मा, ललित मेहता, राजेंद्र राणा, विनोद रावत, मनोज जोशी, राजा खान, मीना नेगी, मीना भैसोड़ा, अर्जुन बिष्ट, दीप्ति सोनकर, मनोज वर्मा, भैरव गोस्वामी, मनीष जोशी, अमित शाह, महेश बिष्ट, सुधांशु शाह संदीप श्रीवास्तव देवाशीष नेगी, जगत भट्ट, मनीष जोशी, निरंजन पांडे, प्रेम खोलिया, हंसा शर्मा, मनीषा बिष्ट, चन्द्रा जोशी, संजय शाह, पूनम पालीवाल, राजेंद्र बिष्ट, हितेश नेगी, नवीन बिष्ट, मदन बिष्ट, संजय बिष्ट, हेम भंडारी, आनंद कुमार, जोगा सिंह, सौरभ वर्मा, लोकेश कालाकोटी, पंकज वर्मा, भुवन बिष्ट, मनीष बिष्ट, चंदन रावत, रेखा आर्य, गीता जोशी, धर्मेंद्र बिष्ट, कृष्ण बहादुर, शैलेंद्र साह आदि मौजूद थे।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक दिखाएंगे दम, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …