अल्मोड़ा। द्वाराहाट नगर पंचायत निवासी भविष्य अधिकारी ने अपने समर्पण और कड़ी मेहनत से राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन किया है। ब्लॉक के मूल रूप से बसेरा ग्रामसभा निवासी भविष्य अधिकारी ने 22 मई को महाराष्ट्र के शिवाजी विवि में आयोजित राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में असाधारण प्रदर्शन से डेडलिफ्ट में स्वर्ण पदक जीतकर पूरे देश में उत्तराखंड व क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है।
केपीएस स्कूल के 12वीं के छात्र भविष्य सब-जूनियर वर्ग में देशभर के 27 प्रतिभागियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जितने में कामयाब हुए। भविष्य उत्तराखंड पावरलिफ्टिंग संगठन के माध्यम से भी कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुके हैं। पिछले एक वर्ष से वह नगर में स्थित जिम में प्रशिक्षण कर रहे थे।
भविष्य ने बताया कि कोच के बिना घंटों का कठिन अभ्यास, और खुद पर अटूट विश्वास ही था, जिसने उसे इस मुकाम तक पहुंचाया। सिर्फ डेडलिफ्ट इवेंट में ही नहीं, बल्कि भविष्य ने प्रतियोगिता में अपने समग्र प्रदर्शन से भी सबको चौंका दिया। उसने सभी स्पर्धाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कुल मिलाकर कांस्य पदक भी अपने नाम किया। यह कांस्य पदक इस बात का प्रमाण है कि भविष्य सिर्फ एकल स्पर्धा का खिलाड़ी नहीं, बल्कि एक संपूर्ण पावरलिफ्टर हैं। भविष्य के पिता सुनील अधिकारी डेयरी विकास विभाग में उप निदेशक और माता प्रीति अधिकारी एक शिक्षिका हैं।
इस उपलब्धि पर क्षेत्र के विधायक मदन सिंह बिष्ट, जिला उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष व पूर्व विधायक महेश नेगी, पुष्पेश त्रिपाठी, ब्लॉक प्रमुख दीपक किरौला, नपं अध्यक्ष संगीता अधिकारी, भूपेंद्र कांडपाल, शिक्षक संगठन के दीपक पांडेय, अनिल चौधरी आदि ने खुशी जताते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की है।