अल्मोड़ा। कोतवाली पुलिस ने ग्रामीण के साथ मारपीट के आरोप में चार नाजमद आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मटेला निवासी नंदन सिंह बिष्ट ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा कि गत 28 मई की शाम वह बाजार से घर को जा रहे थे। आरटीओ आफिस के पास कुछ लोगों ने उनपर लोहे ही रॉड और डंडों से प्रहार किया गया। इस दौरान वें बेहोश हो गए थे आरोपित उन्हें मरा हुआ समझकर वहां से फरार हो गए। रात में उनकी पत्नी उन्हें अस्पताल लाई। उनके सिर में गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें उल्टी हो रही है।
पीड़ित ने तहरीर में मटेला गांव निवासी मोहन सिंह ठठोला, उनका साला कैलाश सिंह, रजत ठठोला व महत गांव निवासी कैलाश सिंह मेहता से खुद को जान का खतरा बताते हुए आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
कोतवाल योगेश चंद्र उपाध्याय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है तथ्य प्राप्त होने पर आरोपितों के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।