Breaking News
Oplus_131072

अल्मोड़ा में भवन में लगी भीषण आग, भवन स्वामी को लाखों रुपये का नुकसान

अल्मोड़ा। हवालबाग विकासखंड के ग्राम ओडला गोविंदपुर में बुधवार रात एक रिहायशी भवन में भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड में सामान सहित पूरा भवन जलकर राख हो गया। घटना में पीड़ित परिवार को लाखों रुपये की क्षति पहुंची है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक ओडला निवासी गंगा देवी पत्नी रामदत्त तिवारी का भवन रात के समय अचानक आग से धधक उठा। स्थानीय लोगों की सूचना पर फायर सर्विस की टीम राम में ही घटनास्थल पहुंची। लेकिन भवन के मुख्य मार्ग से दूर होने के चलते दमकल वाहन का वहां पहुंचना संभव नहीं था जिसके चलते फायर सर्विस यूनिट व स्थानीय लोगों द्वारा बाल्टियों से पानी भरकर आग को बुझाया गया। लेकिन तब तक पूरा मकान जल चुका था।

गनीमत रही कि इस भीषण अग्निकांड में कोई जनहानी नहीं हुई। आग की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। अग्निकांड में भवन स्वामी को नौ लाख रुपये से अधिक का नुकसान होने की संभावना है।

Check Also

Big news

पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी खबर, सिंबल आवंटन प्रक्रिया स्थगित, हाईकोर्ट के आदेश से आयोग असमंजस में

देहरादून। पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग से बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image
00:58