अल्मोड़ा। पंचायत चुनाव को लेकर जिले में सरगर्मी तेज हो गई है। जिला प्रशासन के साथ-साथ भावी प्रत्याशियों ने भी तैयारी तेज कर दी है। सरकार ने इस बार पुराने आरक्षण के आधार पर ही पंचायत चुनाव कराने का निर्णय लिया है।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन ने बुधवार शाम आरक्षण प्रस्तावों की अंतिम सूची जारी कर दी है। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 जून को जिले के 1160 ग्राम पंचायतों, 391 सदस्य क्षेत्र पंचायतों, 45 सदस्य जिला पंचायतों और 11 ब्लाक प्रमुखों के लिए आरक्षण की अंन्तिम सूची जारी की गई थी। आरक्षण के लिए 14 और 15 जून को आपत्तिया मांगी गई। सभी पदों पर कुल 553 आपत्तियां दर्ज हुई थी।
16 और 17 जून को विकास भवन में नामित कमेटी द्वारा आपत्तियों की सुनवाई हुई। जिसके बाद 18 जून को आरक्षण पर विचार करने के आरक्षण की अंतिम सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। डीएम ने बताया कि किसी भी पद पर आरक्षण में बदलाव नहीं किया गया है। अब जिला प्रशासन की ओर से आरक्षण प्रस्ताव को निदेशालय को भेजने की तैयारी शुरू कर दी गई है।