Breaking News
taffic

काम की खबर: विधानसभा चुनाव को लेकर अल्मोड़ा में यातायात व्यवस्था में बदलाव, जानिए नया ट्रैफिक प्लान

अल्मोड़ा। पांचवी विधानसभा के लिए कल होने वाले मतदान को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा नगर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। नया ट्रैफिक प्लान 14 फरवरी को साढ़े 6 बजे से 15 फरवरी सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। वही, एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टी सी ने मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए माल रोड में वन वे व्यवस्था में छूट दी है। एसएसपी ने सभी मतदाताओं से अपील कि है कि वह निर्भीक व स्वतंत्र रूप से बूथों में जाकर मतदान करें।

यहां देखें ट्रैफिक प्लान—

सल्ट, द्वाराहाट, रानीखेत,सोमेश्वर विधानसभा की पोलिंग पार्टी के सभी वाहन पाण्डेखोला से एनटीडी, धारानौला होते हुए करबला से होटल मैनेजमेंट को जायेंगे तथा वापसी में खोल्टा, पांडेखोला होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे।

जागेश्वर एवं अल्मोड़ा विधानसभा की पोलिंग पार्टी धारानौला, करबला होते हुए होटल मैनेजमेंट को जायेंगे। तथा वापसी में खोल्टा, पांडेखोला होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे।

हल्द्वानी से पिथौरागढ़/बागेश्वर/ताकुला/रानीखेत/सोमेश्वर की ओर जाने वाले सभी वाहनों (आवश्यक सेवाओं/मेडिकल इमरजेंसी वाहनों को छोड़कर) का प्रवेश केवल लोधिया बैरियर तक रहेगा।

बागेश्वर एवं रानीखेत से हल्द्वानी की ओर जाने वाले वाहन एनटीडी-धारानौला होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे।

भारी वाहन हेतु (Heavy Vehicles)

उक्त अवधि के दौरान नगर अल्मोड़ा में भारी वाहनों का प्रवेश सम्पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ से हल्द्वानी जाने वाले भारी वाहन बल्ढोती बैंड तक आ सकेंगे।

हल्द्वानी से अल्मोड़ा की ओर आने वाले भारी वाहन लोधिया चैक पोस्ट तक आ सकेंगे।

Check Also

Almora:: सरकारी कार्यक्रम में नहीं बुलाने पर विधायक मनोज तिवारी ने जताई नाराजगी, अफसरों पर लगाया ये आरोप

अल्मोड़ा। बाल विकास विभाग द्वारा विगत दिनों आयोजित किए गए एक सरकारी कार्यक्रम में उन्हें …