Breaking News

Uttarakhand election 2022: जिला निर्वाचन अधिकारी व एसएसपी ने किया मतदान, लोगों से की यह अपील

अल्मोड़ा। पांचवीं विधानसभा के लिए आज हो रहे मतदान को लेकर जहां एक ओर मतदाताओं में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है। वहीं दूसरी ओर जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह और एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टी सी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह ने कोविड-19 के नियमो का पालन करते हुए अल्मोड़ा विधानसभा के कैंट स्थित स्थित मतदान स्थल पर जाकर वोटिंग की। जबकि एसएसपी मंजूनाथ ने पोस्ट बैलेट से मतदान किया। जिला निर्वाचन अधिकारी व एसएसपी दोनों ने जिले के सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की।

वोटिंग करने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह और एसएसपी डॉ मंजूनाथ ने नगर के कई बूथों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं परखी।

 

Check Also

एसएसजे विवि में सेवाविस्तार को अतिथि व्याख्याताओं का धरना जारी, आत्मदाह की दी चेतावनी, उपपा ने दिया समर्थन

  अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के लक्ष्मण सिंह महर परिसर, पिथौरागढ़ में तैनात रहे …

preload imagepreload image
21:40