Breaking News

जंगल मे संदिग्धावस्था में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

डेस्क। लहूलुहान हालत में एक युवक का शव मिलने से हडकंप मच गया। शव के पास से पुलिस को एक चाकू भी बरामद हुआ है। मृतक के परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जार्ज एवरेस्ट मसूरी निवासी सुनील पुत्र संत राम कल शाम को दुकान से घर को लौटा। लेकिन वह घर नही पहुंचा। मृतक का भतीजे सुनील ने बताया कि जब सुबह सुनील दुकान पर नहीं पहुंचा तो वह घर गया, लेकिन सुनील घर मे भी नही थाजिसके बाद परजिनों ने सुनील को ढूंढने की कोशिश की। इसी दौरान घर के पास जंगलों में सुनील पत्थरों के बीच फंसा हुवा शव बरामद हुवा। परिजनों ने बताया कि सुनील कुछ दिनों से काफी परेशान था और उसका अपनी पत्नी जो वर्तमान में विकासनगर रहती है, उसके साथ अनबन चल रही थी।

मृतक के पिता संतराम ने बताया कि वह गांव में ही रहते हैं और सुनील 15-20 दिन पहले उनसे मिलने के लिए आया था और उसने अपनी पत्नी के साथ हो रहे विवाद को लेकर चर्चा भी की। उन्होंने बताया की कि उनका बेटा काफी हिम्मतवाला था और वह आत्महत्या नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि जिस बेरहमी से उनके बेटे का गला कटा हुआ है उससे साफ है कि उसकी निर्मम हत्या की गई है। उन्होंने पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने कहा कि घटनास्थल में शव के पास से एक चाकू बरामद हुआ है और मृतक का गला भी कटा हुआ है। फिलहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Check Also

एसएसजे विवि में सेवाविस्तार को अतिथि व्याख्याताओं का धरना जारी, आत्मदाह की दी चेतावनी, उपपा ने दिया समर्थन

  अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के लक्ष्मण सिंह महर परिसर, पिथौरागढ़ में तैनात रहे …

preload imagepreload image
19:15