Breaking News

उत्तराखंड: यहां तार बाड़ में फंसा गुलदार.. देखिए वीडियो

डेस्क। कोट ब्लाक के तोणख्या गांव में एक गुलदार तार तार बाड़ में फंस गया। गुलदार को देखने के लिए मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया। बाद में ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार को रेसक्यू कर तार बाड़ से बाहर निकाला।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोट ब्लाक के तोणख्या गांव में एक गुलदार तार बाड़ में फंस गया। इस खबर से लोगों में हड़कंप मच पड़ा। गुलदार को देखने के लिए काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो पड़ी।

नागदेव रेंजर अनिल भट्ट ने बताया कि गुलदार झाड़ियों के पास तार बाड़ में फंसा हुआ था। वन विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद गुलदार को रेसक्यू किया। जिसके बाद गुलदार को नागदेव रेंज लाया गया।

यहां देखें वीडियो…

https://fb.watch/bCEdxRayBG/

Check Also

news logo

राजकीय वाहन चालक महासंघ के अधिवेशन की तैयारी तेज, 8 फरवरी को विकास भवन में होगी बैठक

अल्मोड़ा। राजकीय वाहन चालक महासंघ की जनपद कार्यकारणी की बैठक आगामी आठ फरवरी को विकास …