Breaking News

अल्मोड़ा में होली की धूम: नंदा देवी मंदिर परिसर में होल्यारों ने जमाया रंग

अल्मोड़ा। सांस्कृतिक नगरी में बैठकी होली अपने पूरे शबाब पर है। घर घर में शास्त्रीय रागों पर आधारित बैठकी होली का गायन किया जा रहा है। नंदा देवी रामलीला एवं सांस्कृतिक ग्रुप की ओर से सोमवार को होलीकोत्सव किया गया। इस दौरान नंदा देवी मंदिर परिसर में बने मंच पर बैठकी होली का आयोजन किया गया। बैठकी होली में नगर के सभी होली गायकों व संगीत प्रेमियों ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा।

देर रात्रि तक चली बैठकी होली में शास्त्रीय रागों पर आधारित बैठकी होली गायन की शुरूआत राग श्याम कल्याण में वरिष्ठ होली गायक अमरनाथ भट्ट ने, ‘पिया हम संग खेलो न होरी’ होली गीत गाकर की। इसके बाद होली गायक निर्मल पंत ने राग काफी में, ‘लाल भए नंद लाल’ होली गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

होली गायक ललित प्रसाद ने राग काफी में ‘शुभ दिन खेलो होरी’ गाकर लोगों को आनंदित किया। नंदा देवी रामलीला एवं सांस्कृतिक ग्रुप के अध्यक्ष होली गायक अनिल सनवाल ने राग जंगला काफी में, ‘रंग डारो कन्हैया मोपे चटक मटक’ होली गीत गाकर शमा बांध दिया। होली गायक महेश जोशी ने राग खमाज में, ‘आज राधे रानी चली बृज नगरी’, होली गायक चिरंजी लाल वर्मा ने राग शहाना में, ‘नाहक कान्हा मोहे आन जगाए’ होली गीत गाकर माहौल को संगीतमयी बना दिया। वही दीप जोशी ने राग खमाज में, ‘अपनो ही रंग में रंगा दे’ होली गीत प्रस्तुत किया।

इस दौरान एनके पंत, राघव पंत, जितेश त्रिपाठी, धीरज साह, नवीन पांडे ने भी अपनी आवाज का जादू बिखेरा। इस दौरान तबले पर भातखंडे संगीत महाविद्यालय के प्रवक्ता राजेंद्र नयाल, अशोक पांडे, प्रमोद कुुमार, रुपेश जोशी ने संगत की। देर रात्रि तक चली बैठक होली का दर्शकों ने खूब लुत्फ उठाया।

होलीकोत्सव कार्यक्रम में इस दौरान विधायक मनोज तिवारी, मनोज सनवाल, परितोष जोशी, कोषाध्यक्ष अतुल वर्मा, शशि मोहन पांडे, सचिव अर्जुन बिष्ट, संतोष मिश्रा, कविश अरोड़ा, पूरन रौतेला, प्रकाश पांडे, सुंदर बोरा, रमेश पांडे, विजय जोशी, कमल पंत, धरम मेर, संदीप साह, दीपक वर्मा, राजकुमार बिष्ट, जगदीश बिष्ट, ललित पांडे, हिमांशु परगाई, कुलदीप मेर, मोहन जोशी, हर्ष जोशी, तारा चंद्र जोशी, चंद्र मोहन परगाई, शेखर सिजवाली आदि मौजूद रहे।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …