Breaking News

उत्तराखंड (बिग ब्रेकिंग): यहां चलती बस बनी आग का गोला, 37 से अधिक यात्री थे सवार.. देखिए वीडियो

डेस्क। डोईवाला स्थित लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास सवारियों से भरी एक बस में अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि सभी यात्री आग लगने से पहले बस ने उतर गए। यह बस आईएसबीटी देहरादून से बरेली जा रही है।

बस उत्तरप्रदेश परिवहन निगम की है। हादसे के दौरान बस में 37 यात्री सवार थे। इंजन से धुंआ निकलते ही ड्राइवर ने बस रोक दी। जिससे आग लगने से पूर्व ही सभी सवारियां बस से उतर गईं नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

डोईवाला कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजविक्रम पंवार ने बताया कि बस देहरादून से बरेली जा रही थी। जिसमें रास्‍ते में आग लग गयी। आग लगने से कोई भी सवारी हताहत नहीं हुआ है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

यहां देखिए वीडियो…

https://fb.watch/bNr4QxtpJo/

Check Also

एसएसजे विवि में सेवाविस्तार को अतिथि व्याख्याताओं का धरना जारी, आत्मदाह की दी चेतावनी, उपपा ने दिया समर्थन

  अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के लक्ष्मण सिंह महर परिसर, पिथौरागढ़ में तैनात रहे …

preload imagepreload image
17:20