समिति के संयोजक नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी की अध्यक्षता में सोमवार को सर्वदलीय संघर्ष समिति की बैठक नगरपालिका सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में सभी पदाधिकारियों द्वारा तय किया गया कि 29 मार्च से पूर्व की भांति प्रत्येक मंगलवार को समिति गांधी पार्क चौहानबाटा में धरना देगी तथा सरकार से जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त कर भवन मानचित्र सम्बन्धित सभी अधिकार पूर्व की भांति नगरपालिका को देने की मांग करेगी।
इस अवसर पर समिति के संयोजक प्रकाश चन्द्र जोशी ने कहा कि विगत माह सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव एवं आदर्श आचार संहिता के कारण सर्वदलीय संघर्ष समिति ने अपना आन्दोलन कुछ समय के लिए स्थगित किया था। उन्होंने आगे बताया कि जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर समिति दोबारा आन्दोलन को जारी रखेगी।
संयोजक जोशी ने सर्वदलीय संघर्ष समिति के पदाधिकारियों, समस्त राजनैतिक एवं सामाजिक संगठनों के लोगों एवं आम जनता से अपील की है कि 29 मार्च से होने वाले जनहित के इस धरने में अधिक से अधिक संख्या में अपनी भागीदारी दें।
बैठक का संचालन समिति के प्रवक्ता राजीव कर्नाटक ने किया। बैठक में उपपा की केन्द्रीय सचिव आनन्दी वर्मा, दीपांशु पाण्डे, कांंग्रेस प्रदेश सचिव राबिन भण्डारी, हेम चन्द्र जोशी, राजू गिरी, फाकिर खान सहित अनेकों लोग मौजूद थे।