Breaking News

Almora: महिला के जंगल में बच्चे को जन्म देने पर पसीजा आशा कार्यकर्ता हेमा का दिल.. किया यह नेक काम

अल्मोड़ा। भैसियाछाना ब्लाक के लिंगुड़ता गांव की आशा कार्यकर्ता हेमा भट्ट आज सभी के लिए नजीर बनी हैं। बीते दिनों पतलचौरा गांव में डोली के अभाव में एक गर्भवती महिला को अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका तो उसने जंगल में ही बच्चे को जन्म दे दिया। घटना के बाद ना तो शासन ने ना ही प्रशासन ने कोई पहल की। लेकिन नियत मानदेय में काम करने वाली आशा हेमा का घटना से दिल पसीजा उसे पैसा मिलते ही पतलचौरा, झिरकोट के गांव को दो डोली बनाकर दान की।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण उपसमिति लिंगुडता में काम करने वाली आशा कार्यकर्ता हेमा भट्ट अपने नेक काम से चर्चा का विषय बनी हुई है। हेमा भट्ट ने देखा की ढाई माह पूर्व पतलचौरा गांव में डोली के अभाव में एक गर्भवती प्रियंका बानी की जान जाते-जाते बची। गर्भवती अस्पताल भी नहीं पहुंच पाई और उसने जंगल में ही बच्चे को जन्म दिया। इस घटना से आशा हेमा का दिल पसीज गया। उसने गांव की महिलाओं के लिए कुछ करने की ठानी।

कार्यकर्ता होने के साथ महिलाओं के अधिकारों के लिए भी संघर्ष करते रहती है। उसे दो हजार रुपया नियत मानदेय मिलता है। इसलिए वह डोलियां खरीदने में असमर्थ थी। उसने अपनी उपसमिति से पूछकर पतलचौरा और झिरकोट गांव के लिए डोली बनाने का निर्णय लिया। उसकी मेहनत और लगन रंग लाई। हेमा ने डोली बनाकर दोनों गांवों को दे दी।

दगड़ियों संघर्ष समिति के प्रताप सिंह नेगी रीठागाडी ने आशा हेमा भट्ट के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को इसके लिए आगे आना होगा। दो ही गांव नहीं कई ऐसे गांव है जिनको डोली की जरुरत है।

Check Also

विश्वप्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद

उत्तरकाशी। उत्तराखंड में स्थित चार धामों में से एक गंगोत्री धाम के कपाट आज शनिवार …