Breaking News

महंगाई की मार: अल्मोड़ा में पिछले 15 दिनों में पेट्रोल के दाम में 8 रुपये से अधिक की वृद्धि.. आज फिर बढ़े रेट

अल्मोड़ा। विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है। जिला मुख्यालय में पिछले 15 दिन में पेट्रोल के दाम में 8.95 रुपये तथा डीजल के दामों में 9.21 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार हो रही वृद्धि से लोगों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।

​अल्मोड़ा में 20 मार्च के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उछाल आना शुरू हुआ। 20 मार्च को जिला मुख्यालय में पेट्रोल की कीमत 94.26 रुपये प्रति​ लीटर थी। वही, डीजल के रेट 87.54 रुपये प्रति लीटर थे। लेकिन 15 दिन बाद दामों में भयंकर उछाल आया है। इस अवधि में पेट्रोल 8.95 तो 9.21 रुपये की बढ़ोतरी हुई।

पिछले एक सप्ताह के आंकड़ों पर नजर दौड़ाई जाए तो बीते 29 मार्च को अल्मोड़ा मुख्यालय में पेट्रोल के रेट 98.91 रुपये प्रति लीटर थे। जबकि डीजल 92.34 प्रति लीटर बिक रहा था। लेकिन एक सप्ताह बाद पेट्रोल में प्रति लीटर 4.3 रुपये जबकि डीजल में 4.41 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है।

आज पेट्रोल 78 तो डीजल 80 पैसा हुआ महंगा

रोज की तरह मंगलवार को भी पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई हैं। आज पेट्रोल 103.21 रुपये तो डीजल 96.75 रुपये प्रति लीटर बिक है। जबकि बीते सोमवार को पेट्रोल के दाम 102.43 रुपये व डीजल के दाम 95.95 रुपये थे। बीते सोमवार के मुकाबले आज पेट्रोल के दाम में 78 तो डीजल के दाम में 80 पैसे की वृद्धि हुई है।

पिछले एक सप्ताह के दाम-

पेट्रोल    डीजल
29 मार्च     98.91    92.34
30 मार्च    99.69    93.24
31 मार्च    100.47   93.95
01 अप्रैल   100.47   93.95
02 अप्रैल   101.26    94.75
03 अप्रैल   102.04   95.55
04 अप्रैल   102.43   95.95
05 अप्रैल  103.21    96.75

(नोट- पेट्रोल-डीजल के दाम नगर स्थित एक पेट्रोल पंप से लिए गए है।)

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …