Breaking News

world earth day: एसएसजे परिसर में कैडेट्स ने चलाया स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण की जलाई अलख

अल्मोड़ा। विश्व पृथ्वी दिवस (world earth day) के अवसर पर एसएसजे परिसर में 24 यू.के. बालिका वाहिनी के कैडेट्स द्वारा स्वच्छता अभियान चलाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान परिसर तथा वाटिका के सौंदर्यीकरण का कार्य किया गया।

एसोसिएट एन.सी.सी. ऑफिसर ले. (डॉ.) ममता पंत के निर्देशन में चले इस अभियान में कैडेट्स द्वारा परिसर में उपस्थित अपशिष्ट पदार्थ (प्लास्टिक, रैपर आदि) एकत्रित किया गया एवं उनका उचित निस्तारण किया गया।

एसोसिएट एन सी.सी. ऑफिसर ममता पंत ने सभी कैडेट्स से अपने आस-पास सफाई रखने की अपील की। उन्होंने वातावरण अनुकूल उत्पाद को अधिक से अधिक प्रयोग में लाने की बात कही ताकि पर्यावरण को स्वच्छ बनाकर धरती को बचाया जा सके। साथ ही जीवन में स्वच्छता के महत्व को बताया।

इसमें सीनियर अंडर ऑफिसर गीताजलि मेहरा, सार्जेण्ट निहारिका कपिल, कारपोरल आँचल राज एवं अन्य कैडेट्स उपस्थित रहें।

Check Also

Almora:: डीएम आलोक कुमार पांडेय ने गिनाईं प्रा​थमिकताएं, नंदादेवी मेला को लेकर कही यह बड़ी बात, पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। नवागत जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता करते …