Breaking News

Good news: उत्तरांचल बैड्मिंटन संघ का ट्रांसफोर्म कंपनी से स्पॉन्सरशिप(sponsorship) करार

स्पोर्ट्स डेस्क। बैडमिंटन जगत की उभरती हुई कंपनी ट्रांस्फोर्म से उत्तराखंड बैडमिंटन संघ का दो वर्ष के लिए स्पॉन्सरशिप करार तय हो गया है। राज्य बैडमिंटन संघ की ओर से सचिव बीएस मनकोटी व कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर राम मल्होत्रा ने करार में हस्ताक्षर किए।

इस मौके पर राम मल्होत्रा ने कहा कि उनकी कंपनी उच्च गुणवत्ता के उत्पादों के साथ उत्तराखंड प्रदेश में बैडमिंटन खेल के विकास के लिए पूर्णतया प्रतिबद्ध रहेगी। कहा कि ट्रांसफोर्म कम्पनी राज्य की अधिकारिक प्रतियोगिताओं के अलावा आमंत्रण प्रतियोगिताओं में सहयोग करेगी ताकि उदयमान खिलाड़ियों को अपने खेल को निखारने के लिए अधिक प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने का मौका मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि कंपनी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिए मदद करेगी।

सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि मैनेजिंग डायरेक्टर राम मल्होत्रा ने उन्हें विश्वास दिलाया कि उनकी कंपनी उत्तराखंड में बैडमिंटन खेल को नई ऊंचाई में पहुंचाने के लिए बैडमिंटन संघ के साथ पूरी तरीके से खड़ी रहेगी। ट्रांस्फोर्म कंपनी उदीयमान खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए व्यक्तिगत रूप से भी स्पॉन्सर करेगी।

उत्तराखंड राज्य बैडमिंटन संघ के चेयरमैन अशोक कुमार व अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक भी करार की समीक्षा को वर्चुअल माध्यम से जुड़े। इस अवसर पर कम्पनी के ग्लोबल हेड राजीव मेहता मौजूद थे।

Check Also

एसएसजे विवि में अतिथि व्याख्याताओं का धरना जारी, जानिए परिसर निदेशक व अन्य पर लगाएं आरोपों पर रजिस्ट्रार ने क्या कहा?

  अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय और लक्ष्मण सिंह महर परिसर पिथौरागढ़ इन दिनों खूब …

preload imagepreload image
11:17