Breaking News
Kafal, p.c- jyoti bhatt

Uttarakhand: पहले कोरोना की मार.. अब जंगल की आग ने छीना रोजगार

इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क

पहाड़ी क्षेत्र के जंगलों में लगी आग का असर औषधीय गुणों से भरपूर काफल पर भी पड़ा है। जंगलों में आग से 50 से 60 फीसदी काफल जलकर नष्ट हो चुका है। यही कारण है कि पर्वतीय बाजारों में केवल नाम मात्र का ही काफल उपलब्ध है। अप्रैल से जून तक यह काफल कई ग्रामीणों की आर्थिकी का जरिया बनता है।

तीसरे साल भी छिना रोजगार
2 साल तक वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए लगे लॉकडाउन के चलते न तो ग्रामीण काफल बेच सके, और न उसे खरीदने वाले खरीदार मिले। लेकिन जब 2 साल बाद कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हुवी और सरकार ने कई प्रतिबंधों पर ढील दी तो ग्रामीणों के इस कारोबार पर आग का ग्रहण लग गया। इस साल खरीदार तो हैं, लेकिन जंगलों में काफल ही नहीं मिल रहे हैं।

दाम में भी इजाफा
जंगलों में धधक रही आग से कुमाऊं व गढ़वाल दोनों जगह जंगलों मे भारी मात्रा में काफल नष्ट हो चुका है। इस बार काफल कम होने से ग्रामीण व पर्यटकों में मायूसी छाई हुई है। काफल की मात्रा कम होने ने इसके दाम में भी असर पड़ा है। इन दिनों काफल 300 से 400 रुपये तक बिक रहा है।

पेट के लिए रामबाण है काफल
गर्मी में ठंडक प्रदान करने वाला फल काफल औषधीय गुणों से भरपूर है। इसको खाने से पेट से जुड़ी अतिसार, अल्सर, गैस, कब्ज, एसिडिटी जैसी कई बीमारियां ठीक हो जाती हैं। मानसिक बीमारियों सहित कई अन्य बीमारियों के लिए भी काफल फायदेमंद है। यह एंटी आक्सीडेंट और एंटी डिप्रेसेंट तत्वों से भरा होता है।

Check Also

श्री कल्याणिका वेद वेदांग संस्कृत विद्यापीठ में धूमधाम से मनाया प्रवेशोत्सव

अल्मोड़ा। उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद देहरादून के निर्देश पर कनरा, लमगड़ा स्थित श्री कल्याणिका वेद …

preload imagepreload image
19:03