Breaking News

अल्मोड़ा- (बिग ब्रेकिंग): शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था परिवार, अचानक खाई में गिरा वाहन

अल्मोड़ा। शादी समारोह में शामिल होने जा रहे परिवार का वाहन अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। इस हादसे में एक ही परिवार के 5 लोग घायल हो गए। जिसमें दो को गंभीर चोटें आई है। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सल्ट विकासखंड के ग्राम भवाली निवासी खीमानंद शर्मा शुक्रवार को अपने परिवार के साथ क्षेत्र में ही अपने किसी रेश्तेदार की शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। उनके साथ उनकी पत्नी सुनीता, बेटा गणेश (14) व दो बेटियां भानु (17) व आरती (13) भी शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।

वाहन चालक ने जैसे ही वाहन को स्टार्ट किया तो अचानक वाहन अनियंत्रित होकर करीब 50 मीटर खाई में जा गिरा। वाहन में सवार लोगों की चीख पुकार सुन आस पास के लोग मौके पर वहां पहुंचे। घटनास्थल से महज 20 मीटर की दूरी पर सल्ट थाना स्थित है। जिसके चलते थाना पुलिस भी तुरंत घटनास्थल पहुंची। आनन-फानन में घायलों को वाहन से बाहर निकाल कर सरकारी वाहन से सीएचसी देवायल पहुंचाया गया।

थानाध्यक्ष सल्ट गोविंद सिंह मेहता ने बताया कि घटना में दो लोगों को चोटें आई है। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है। जबकि तीन अन्य घायलों को मामूली चोटें आई है।​ जिन्हें उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।

Check Also

जयंती पर याद किए गए नृत्य सम्राट उदय शंकर

अल्मोड़ा। उदयशंकर संगीत एवं नाट्य अकादमी, फलसीमा में नृत्य सम्राट स्व. उदय शंकर की 125 …