Breaking News

big breaking: अल्मोड़ा में नई एसओजी(SOG) गठित, यह बनाये गए इंचार्ज

अल्मोड़ा। एसएसपी प्रदीप कुमार रॉय (ssp pradeep kumar roy) ने जिले में नई एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) टीम का गठन कर दिया है। एसआई सुनील धानिक को एसओजी प्रभारी की कमान सौंपी गई है। इससे पहले वह प्रभारी चौकी, जैंती थे। एसएसपी रॉय ने इसके आदेश जारी कर दिए है।

बता दें कि लापरवाही व शिकायत मिलने के बाद एसएसपी प्रदीप कुमार रॉय ने बीते 5 मई को एसओजी टीम को भंग कर दिया था। साथ ही शिकायतों के जांच के निर्देश भी एसएसपी द्वारा दिये गए थे। जिसके बाद अब नई एसओजी टीम गठित की गई है।

यहां देखे आदेश-

Check Also

एक माह बाद भी चोरियों का खुलासा नहीं कर पाई पुलिस, आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन  

अल्मोड़ा। नगर की न्यू इन्द्रा कॉलोनी में दीपावली के दौरान हुई चोरी का खुलासा अब …