अल्मोड़ा। एसएसपी प्रदीप कुमार रॉय (ssp pradeep kumar roy) ने जिले में नई एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) टीम का गठन कर दिया है। एसआई सुनील धानिक को एसओजी प्रभारी की कमान सौंपी गई है। इससे पहले वह प्रभारी चौकी, जैंती थे। एसएसपी रॉय ने इसके आदेश जारी कर दिए है।
बता दें कि लापरवाही व शिकायत मिलने के बाद एसएसपी प्रदीप कुमार रॉय ने बीते 5 मई को एसओजी टीम को भंग कर दिया था। साथ ही शिकायतों के जांच के निर्देश भी एसएसपी द्वारा दिये गए थे। जिसके बाद अब नई एसओजी टीम गठित की गई है।
यहां देखे आदेश-