Breaking News
Featured Video Play Icon

अल्मोड़ा: सेना के सूबेदार का दिल का दौरा पड़ने से निधन, छुट्टी पर आए थे घर

अल्मोड़ा। छुट्टी पर घर आये सेना के सूबेदार का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। सोमवार को केदार संगम पर उनकी सैन्य सम्मान के साथ अंतयेष्टि की गई। 9 कुमाऊं केआरसी रानीखेत से आये जवानों ने उनको गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई दी।

जानकारी के अनुसार रविवार शाम करीब 6 बजे स्याल्दे तहसील अंतर्गत सटेड़ गांव निवासी 9 कुमाऊं रेजिमेंट के लखनऊ में तैनात सूबेदार चंदन सिंह उम्र -47 वर्ष को अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई, जिस पर परिजन निजी वाहन से सीएचसी भिकियासैंण ले गए, जहां डाक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। वे अपने पीछे 20 वर्षीय पुत्र संजय,19 वर्षीय पुत्री तान्या, व पत्नी सबिता देवी को रोता बिलखता छोड़ गए।

रविवार को रानीखेत से पहुंच डाक्टरों की टीम ने भिकियासैंण सीएचसी में पोस्टमार्टम किया। रानीखेत से 9 कुमाऊं रेजिमेंट के ‌नायब सूबेदार नारायण सिंह के नेतृत्व में पहुंची 18 जवानों ने कर्नल आफ द रेजीमेंट, कमांडेंट केआरसी, सीओ 9 कुमाऊं की ओर से पुष्पचक्र चढ़ाया। पुत्र संजय द्वारा चिंता को मुखाग्नि दी गई, और जवानों ने गार्ड आफ आनर देकर सूबेदार को अंतिम विदाई दी। अपराह्न 6 बजे विनोद व रामगंगा नदी के पवित्र संगम तट केदार पर उनकी आज अन्त्येष्टि की गई।

बताया गया है सूबेदार चन्दन सिंह 30 अप्रैल को अपने गांव आए थे, जिनकी 29 मई को वापसी होनी थी। विधायक महेश जीना ने उनके घर पहुंच कर परिवार को ढांढस बंधाया।प्रशासन की ओर से प्रभारी तहसीलदार स्याल्दे जगदीश गिरी भी घर पहुंचे। वहीं उनके असामयिक मृत्यु पर क्षेत्र में शोक की लहर है। क्षेत्र के सभी राजनैतिक संगठनों व क्षेत्रीय लोंगों ने गहरा दुःख व्यक्त किया है।

Check Also

News logo

Almora: गुलदार के हमले के बाद छात्र, कर्मचारी, ग्रामीण खौफजदा… डीएफओ को पत्र भेज की यह मांग

🔊 इस खबर को सुने अल्मोड़ा: उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन उत्तराखंड की जिला इकाई …