Breaking News

chess competition: दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता संपन्न, शारदा पब्लिक स्कूल के छात्र करण गोस्वामी ने मारी बाजी

अल्मोड़ा। नगर के शारदा पब्लिक स्कूल (Sharda Public School) में आयोजित दो दिवसीय अंतर विद्यालयी शतरंज प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबले के साथ समापन हो गया है। प्रतियोगिता में शारदा पब्लिक स्कूल के छात्र करण गोस्वामी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पहला स्थान बनाने में कामयाब हुए। जबकि बियरशिवा के छात्र दिव्यांकर प्रताप ने दूसरा व शारदा पब्लिक स्कूल के ही छात्र हर्ष शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व विद्यालय के प्रबंधक शेखर लखचौरा और प्रधानाचार्या विनीता शेखर लखचौरा ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियो का परिचय प्राप्त कर फाइनल मुकाबले का शुभारंभ किया। प्रतियो​गिता में तीन स्कूलों शारदा पब्लिक स्कूल, राजकीय इंटर कॉलेज, अल्मोड़ा व बियरशिवा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में सभी छात्रों का प्रदर्शन शानदार रहा।

निर्णाणय मैच में शारदा पब्लिक स्कूल के छात्र करण गोस्वामी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्हें पुरुस्कार स्वरूप 10 हजार के नकद ईनाम व ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। जबकि द्वितीय स्थान पर रहे बियरशिवा के छात्र दिव्यांकर प्रताप को 5 हजार रुपये का नकद इनाम व ट्रॉफी एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले शारदा पब्लिक स्कूल के हर्ष शर्मा को 3 हजार की नकदी व ट्रॉफी से पुरुस्कृत किया गया। इसके अलावा प्रतियोगिता की बेस्ट गर्ल्स विजेता रही शारदा पब्लिक स्कूल की वर्णिका डालकोटी को 5 हजार रुपये के नगद ईनाम व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता शेखर लखचौरा व प्रधानाचार्य विनीता लखचौरा ने विजेता व सभी प्रतिभागी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सभी शिक्षक—शिक्षिकाओं व विद्यालय परिवार का आभार जताया।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक दिखाएंगे दम, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …