Breaking News

SSJ कैंपस की कैडेट्स किरन चौहान ने बेसिक माउंटेनयारिंग कोर्स में किया प्रतिभाग

अल्मोड़ा। अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग एंड एलाइड स्पोर्ट्स की तरफ से मनाली, हिमाचल प्रदेश में 1 जून से 26 जून तक बेसिक माउंटेनयारिंग कोर्स का आयोजन किया गया। इस कोर्स में एसएसजे परिसर 24 यूके बालिका वाहिनी की कैडेट्स किरन चौहान ने प्रतिभाग किया।

इस शिविर में प्रतिभागियों को अनेक प्रकार की गतिविधियां सिखाई गईं। जिनमें मुख्य रुप से रॉक, स्नो, आईस है। प्रतिभागियों को रॉक क्लाइंबिंग, आर्टिफिशियल वॉल क्लाइंबिंग, रैपलिंग, रिवर क्रॉसिंग, ऑप्टिकल्स, जुमारिंग, एक्लीमेटाइजेशन आदि गतिविधियाँ कराई।

प्रतिभागियों को बीस कुंड के पास टेंट पिचिंग भी कराई गई। साथ ही ग्लेशियर में आईस प्रैक्टिस भी कराई गई। 15,700 फीट की ऊँचाई पर हाईट गेन के लिए भी प्रतिभागी गए। सभी प्रतिभागियों की लिखित परीक्षा का भी आयोजन हुआ।

26 जून को कोर्स की समाप्ति पर सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कैडेट किरन चौहान को तीन बैच प्राप्त हुए। कैडेट ने अपनी सफलता का श्रेय 24 यूके बालिका वाहिनी के कमान अधिकारी कर्नल एमके कांडपाल व एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर ले.(डॉ.) ममता पंत को दिया।

Check Also

वरिष्ठ रंगकर्मी शंकर लाल साह का 101 वर्ष में निधन, लोगों ने जताया शोक

अल्मोड़ा। श्री लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में संरक्षक शंकर लाल …