Breaking News

उत्तराखंड में आफत की बारिश, दो हाईवे बंद.. निजी स्कूल में घुसा पानी

डेस्क। उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश आफत बन कर बरस रही है। मानसून की दस्तक के बाद बारिश से गढ़वाल मंडल के जिले काफी प्रभावित हुए है। मलबा आने व सड़क क्षतिग्रस्त होने से चारधाम यात्रियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

रुद्रप्रयाग में बारिश से हालात अस्त-व्यस्त

रुद्रप्रयाग में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण मलबा आने से ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सिरोबगड़ में तो केदारनाथ हाईवे भटवाड़ी सैंण में बंद हो गया है। दोनों हाईवे बंद होने से चारधाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्री जगह-जगह फंसे हैं। बारिश और भूस्खलन के कारण हाईवे को खोलने में भी दिक्कतें आ रही हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में लोग परेशान है।

स्कूल में घुसा पानी

वहीं लगातार हो रही बारिश के कारण बद्रीनाथ हाईवे के गुलाबराय स्थित अनूप नेगी इंटर काॅलेज में पानी घुस गया है। यहां पर आरसीसी कंपनी की ओर से नाली का निर्माण सही ढंग से नहीं किया गया है, जिस कारण पूरा पानी स्कूल में घुस रहा है और स्कूल में जल भराव की स्थिति पैदा हो गई है। अनूप नेगी स्कूल के प्रधानाचार्य देवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि एनएच की लापरवाही की वजह से स्कूल में पानी भर गया है। कक्षाओं में भी पानी घुस गया है। बच्चों के स्कूल में आने के बाद छुट्टी कर दी गई है।

टिहरी में मलबे में दबी कार

टिहरी गढ़वाल में बारिश ने लोगों की दिक्कतें बढ़ा दी है। जाख पुल से डोबारा चांठी पुल के बीच सिराई गांव के पास मलबा आ गया है। बुधवार तड़के 5 बजे से यह मोटर मार्ग बंद है। डोबरा चांठी पुल से रौलाकोट जाने वाले मार्ग पर एक खड़ी कार मलबा आने से दब गई। कई अन्य वाहन भी मलबा आने से फंसे हुए है।

Check Also

विश्वप्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद

उत्तरकाशी। उत्तराखंड में स्थित चार धामों में से एक गंगोत्री धाम के कपाट आज शनिवार …