Breaking News

ढौरा में जयकारों की गूंज के बीच हुई हरज्यू देवता की मूर्ति स्थापना

अल्मोड़ा। ग्राम पंचायत ढौरा के हरज्यू मंदिर का नवीनीकरण कार्य पूरा हो गया है। इस दौरान पवित्र जल से स्नान कराने के बाद पंडित अशोक जोशी व हेम जोशी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हरज्यू देवता की मूर्ति मंदिर में स्थापित की। इस मौके पर गांव की महिलाओं ने पारंपरिक परिधान में सज धज कर कलश यात्रा निकाली।

मूर्ति स्थापना के मौके पर मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा। लोगों ने हरज्यू देवता से सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान हरज्यू देवता के जयकारे लगाए। वही, हरज्यू देवता के दर्शन के लिए आस पास के क्षेत्र के कई श्रद्धालु मंदिर पहुंचे। इस शुभ अवसर पर मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।​ जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर विक्रम सिंह फर्त्याल, त्रिलोक सिंह फर्त्याल, पान सिंह फर्त्याल, देवेंद्र फर्त्याल, किशन फर्त्याल, पुष्कर फर्त्याल, सुनील फर्त्याल, नंदन फर्त्याल, चंदन बोरा, हरीश बोरा, मनीष फर्त्याल, नीरज फर्त्याल, हेमा फर्त्याल, ममता फर्त्याल, दीपा फर्त्याल, उमा फर्त्याल, शोभा बोरा व ममता बोरा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Check Also

Big news

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर):: डीएम ने नगर की इस सड़क की जांच के दिए आदेश, एसडीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी करेगी जांच

अल्मोड़ा। नगर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान के संबंध में एक बैठक डीएम आलोक …