Breaking News

अल्मोड़ा: अब मेडिकल स्टोर पर सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य, ड्रग इंस्पेक्टर मीनाक्षी बिष्ट ने कई दुकानों का किया निरीक्षण

अल्मोड़ा। वरिष्ठ औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट (senior drug inspector Meenakshi Bisht) ने बुधवार को दवा व्यवसाईयों के साथ बैठक की। साथ ही नगर के कई दवाई की दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दवा व्यवसाईयों को शासन के निर्देशानुसार हर हाल में दुकान में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए।

वरिष्ठ औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट ने कहा कि नारकोटिक्स दवाओं का विक्रय हर हाल में चिकित्सक के निर्देशित पर्चे पर ही होगा। इन दवाओं के विक्रय की जानकारी एक पंजिका में अंकित की जायेगी। जिसका किसी भी समय उनके एवं सम्बन्धित विभाग द्वारा निरीक्षण किया जायेगा।

एक्सापायर हो चुकी दवाओं को लेकर उन्होंने कहा कि एक्सपायरी बॉक्स हर दुकान में एक नियत स्थान पर अवश्य होना चाहिये। साथ ही समय-समय पर उसके निस्तारण की व्यवस्था भी होनी चाहिये। एमटीपी किट दवा का अगर विक्रय होता है, तो उसका रजिस्टर जरूर व्यवस्थित करना होगा।

इस दौरान उन्होंने दवा व्यवसायियों के सम्मुख एक प्रस्ताव रखा कि, पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल से दो या अधिक लोगों का एक समूह बने जो सप्ताह में एक बार सुदूरवर्ती क्षेत्रों के व्यवसायियों से सामंजस्य बनाकर उन्हें नये नियमों की जानकारी दे।

बैठक में प्रान्तीय अध्यक्ष बीएस मनकोटी, नगर अध्यक्ष आशीष वर्मा, राघव पंत तथा गिरीश उप्रेती मौजूद रहे।

Check Also

एसएसजे विवि में सेवाविस्तार को अतिथि व्याख्याताओं का धरना जारी, आत्मदाह की दी चेतावनी, उपपा ने दिया समर्थन

  अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के लक्ष्मण सिंह महर परिसर, पिथौरागढ़ में तैनात रहे …

preload imagepreload image
15:23