Breaking News

अल्मोड़ा ब्रेकिंग: बिजली के पोल से टकराई मारुति वैन, व्यापारी की मौत

बीती देर रात की है घटना, मृतक के परिजनों में मचा कोहराम

अल्मोड़ा। रानीखेत मोटर मार्ग में एक मारुति वैन ढोनीगाड़ के समीप सड़क किनारे बिजली के पोल से जा टकराई। गुरुवार कि सुबह ग्रामीणों ने सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त मारुति वैन को देखा। उसके अंदर चालक बेहोश पड़ा था। ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस थाना सोमेश्वर में दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा 108 एंबुलेंस के माध्यम से घायल को उप जिला अस्पताल सोमेश्वर भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

चिकित्साधिकारी डॉ आनंद नारायण तिवारी ने बताया कि हादसे में सोमेश्वर के पल्यूड़ा गांव के मीट व्यापारी रमेश कुमार पुत्र राधे श्याम उम्र 45 वर्ष की अस्पताल पहुंचने से लगभग 5 घंटे पहले ही मौत हो चुकी थी। इसलिए माना जा रहा है कि यह दुर्घटना रात्रि में लगभग 1:00 बजे के आसपास हुई होगी।

थानाध्यक्ष अजेंद्र प्रसाद ने बताया है कि मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा भेजा जा रहा है। फिलहाल दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। मृतक के परिवार में पत्नी के अलावा दो पुत्र तथा दो पुत्रियां हैं। अकस्मात हुई इस घटना के बाद उसके घर में मातम पसरा हुआ है।

Check Also

एसएसजे विवि में अतिथि व्याख्याताओं का धरना जारी, जानिए परिसर निदेशक व अन्य पर लगाएं आरोपों पर रजिस्ट्रार ने क्या कहा?

  अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय और लक्ष्मण सिंह महर परिसर पिथौरागढ़ इन दिनों खूब …

preload imagepreload image
13:14