Breaking News

पिथौरागढ में बारिश का कहर, मुनस्यारी में पुल ध्वस्त, धारचूला-गुंजी मार्ग भी बंद

पिथौरागढ़। मौसम विभाग की ओर से जिले में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक जिले के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश अब लोगों पर कहर बन कर टूट रही है।

भारी बारिश से पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी थल मोटर मार्ग में बिर्थी के पास द्वालीगाड़ में पुल ध्वस्त हो गया है। पुल के अप्रोच नाले के तेज बहाव में क्षतिग्रस्त हो गये हैं और वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई है। गौर हो कि इस मार्ग से ही सैलानी मुनस्यारी तक पहुंचते हैं। लिहाजा पुल क्षतिग्रस्त होने से लोगों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रोजाना इस मार्ग से कई वाहन आवाजाही करते हैं।

वहीं, पिथौरागढ़ जिले की कालिका नया बस्ती धारचूला में पहाड़ी का हिस्सा देखते ही देखते भरभराकर सड़क पर आ गया। सड़क पर खड़े लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। धारचूला-गुंजी मार्ग मलघाट व बूंदी के पास बंद है।

जिला आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह 10 बजे तक जिले में कुल 15 सड़कें बंद है। जिसमें एक बॉर्डर रोड व 14 ग्रामीण सड़कें शामिल है। सड़कें बंद होने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

इधर पिथौरागढ़ पुलिस ने जनता से बारिश के दौरान अनावश्यक यात्रा करने से बचने की अपील की है। पुलिस ने कहा कि अति आवश्यक होने पर सड़क मार्ग की स्थिति जानने के बाद ही लोग यात्रा करे। आपदा के दौरान किसी भी प्रकार की घटना घटित होने पर जिला प्रशासन ने सहायता नंबर जारी किए है। लोग आपदा कन्ट्रोल_रूम के दूरभाष नंबर 05964-226326, 9412100829 या पुलिस सहायता नंबर 112, 05964-226651, 9411112982 पर अथवा नजदीकी थाने में तत्काल सूचना दे सकते है।

Check Also

एसएसजे विवि में सेवाविस्तार को अतिथि व्याख्याताओं का धरना जारी, आत्मदाह की दी चेतावनी, उपपा ने दिया समर्थन

  अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के लक्ष्मण सिंह महर परिसर, पिथौरागढ़ में तैनात रहे …

preload imagepreload image
15:23