Breaking News

अल्मोड़ा में बारिश ने बढ़ाई दुश्वारियां, 5 ग्रामीण सड़कें बंद

अल्मोड़ा। जिले में कई क्षेत्रों में बीती रात हुई तेज बारिश ने लोगों की दुश्वारियां बढ़ा दी है। तेज बारिश के चलते 5 ग्रामीण सड़कें बंद हो गई है। प्रशासन द्वारा जेसीबी मशीन से सड़कों को सुचारू करने का कार्य जारी है।

जिला आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक गोलूछीना-श्रीखेत मोटर मार्ग, कुवाली-सुतरागांव मोटर मार्ग, दसोला-मिल्टा मोटर मार्ग, बलमारा-तल्ली चनोली मोटर मार्ग व देघाट-चिंतोली मोटर मार्ग जगह-जगह मलबा आने से बंद हो गई। सभी बंद सड़कों को सुचारू करने के लिए जेसीबी मशीन लगाई गई है। सड़कें बंद होने से ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वही, जिले के सभी नेशनल व स्टेट हाईवे फिलहाल सुचारू है। शनिवार दोपहर तक मुख्यालय समेत जिले के कई क्षेत्रों में रूक-रूक कर हल्की बारिश हो रही है।

कहां कितनी बारिश हुई-

अल्मोड़ा 18.4 एमएम
रानीखेत – 9.0एमएम
द्वाराहाट- 3.0 एमएम
चौखुटिया- 12.0 एमएम
सोमेश्वर – 43.0 एमएम
भिकियासैंण- 8.0 एमएम
जागेश्वर- 0.5 एमएम
भैसियाछाना- 9.0 एमएम

(नोट- यह आंकड़े जिला आपदा कंट्रोल रूम के है। जो शनिवार सुबह 8 बजे तक के है।)

Check Also

Almora:: डीएम आलोक कुमार पांडेय ने गिनाईं प्रा​थमिकताएं, नंदादेवी मेला को लेकर कही यह बड़ी बात, पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। नवागत जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता करते …