Breaking News

उत्तराखंड-(बड़ी खबर): यहां नाले में बही शिक्षकों से भरी कार, ऐसे बचाई जान

डेस्क। उत्तराखंड में कई जिलों में लगातार हो रही बारिश के बाद नदी नाले उफान पर है। नैनीताल जिले के रामनगर में एक बार फिर बड़ा हादसा होने से टल गया। मंगलवार सुबह शिक्षकों की कार उफान में आए धनगढ़ी नाले में बह गई।​ शिक्षकों ने कार से कूद कर किसी तरह अपनी जान बचाई। नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।

बता दें कि कुमाऊं और गढ़वाल को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे 309 पर स्थित धनगढ़ी नाला आज फिर उफान पर आ गया। जिसमें नाले को पार कर रही अल्टो कार फंस गई। कार में 4 शिक्षक सवार थे। जो किसी तरह कार से कूदकर अपनी जान बचाने में सफल हुए, लेकिन उनकी कार तेज धार में बह गई।

गौरतलब हो कि बीते 8 जुलाई को रामनगर के ढेला नदी में एक बड़ा हादसा हो गया था। पंजाब के पर्यटकों की कार ढेला नदी में बह गई थी। कार में सवार कुल 10 लोगों में से हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई थी। आज फिर शिक्षकों की कार बहने से लोगों को बीते दिन हुआ हादसा याद आ गया।

Check Also

एसएसजे विवि में अतिथि व्याख्याताओं का धरना जारी, जानिए परिसर निदेशक व अन्य पर लगाएं आरोपों पर रजिस्ट्रार ने क्या कहा?

  अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय और लक्ष्मण सिंह महर परिसर पिथौरागढ़ इन दिनों खूब …

preload imagepreload image
21:27