Breaking News

Almora: महिला दरोगा के खिलाफ SSP कार्यालय में प्रदर्शन, एसएसपी ने बैठाई जांच

अल्मोड़ा। शहर के कई संगठनों ने यातायात सेल में तैनात महिला उपनिरीक्षक श्वेता नेगी पर जांच के नाम लोगों को परेशान करने आरोप लगाया है। इस कड़ी में मंगलवार को विभिन्न संगठनों के सदस्य बड़ी संख्या में एसएसपी कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि महिला दरोगा द्वारा चालान के नाम पर लोगों के साथ अभद्रता की जा रही है।

दरअसल, बीते दिन यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष व अधिवक्ता निर्मल रावत ने यातायात सेल में तैनात महिला एसआई श्वेता नेगी पर अभद्रता का आरोप लगाया था। मामले को लेकर आज यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता, व्यापार मंडल, जिला बार एसोसिएसशन, टैक्सी यूनियन, युवा जनसंघर्ष मंच समेत कई अन्य संगठनों के लोग एसएसपी कार्यालय जा धमके। इस दौरान एसएसपी कार्यालय के बाहर बैठकर लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की।

इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को चालान करना पुलिस का अधिकार है। लेकिन चालान के नाम पर किसी भी वर्ग के व्यक्ति के साथ अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान लोगों ने एसएसपी से वार्ता कर अभद्रता करने वाली महिला दरोगा को यातायात सेल से पदमुक्त कर अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की है।

एसएसपी ने बैठाई जांच

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार रॉय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस उपाधीक्षक बिमल प्रसाद के नेतृत्व में जांच बैठा दी है। एसएसपी ने कहा कि पुलिस का काम अपनी डयूटी करना है। अगर जरूरत पड़ी तो पुलिस चालान काट सकती है लेकिन पुलिस किसी के साथ दुर्व्यवहार नहीं कर सकती। एसएसपी ने कहा कि जांच रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

जिला बार एसोसिएशन ने एसएसपी को सौंपा ज्ञापन

इधर जिला बार एसोसिएशन ने भी महिला दरोगा द्वारा अधिवक्ता निर्मल रावत के साथ किए गए दुर्व्यहार पर नाराजगी जताई है। शुक्रवार को जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शेखर लखचौरा के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने एसएसपी प्रदीप कुमार रॉय को ज्ञापन सौंप मामले की जांच कर संबंधित महिला दरोगा के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है।

इस दौरान जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शेखर लखचौरा के अलावा उपाध्यक्ष कुंदन लटवाल, कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार, मोहन देवली समेत अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।

ये रहे मौजूद-

प्रदर्शन करने वालों में जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष महेश परिहार, देवाशीष नेगी, निखिलेश पवार, विवेक तिवारी, उमेश गुरुरानी, संजीव कर्म्याल, पल्लव घस्याल, कर्म बिष्ट, मोनू भंडारी, राहुल गुप्ता, भूपेंद्र भोज, विनोद बिष्ट, सूरज वाणी, विपुल कार्की, राबिन मनोज भंडारी, गोकुल खनी, हरीश बिष्ट, पीयूष बोरा, मनोज बिष्ट, दीपक पांडे, पूरन सुप्याल, सचिन आर्या, हेम तिवारी, परितोष जोशी, योगेश बाराकोटी, धीरेंद्र गैलाकोटी, राहुल खोलिया, मनोज सनवाल, प्रतेश पांडे, मनोज बिष्ट, गोपाल तिवारी, राजेंद्र ​बोरा, देवेंद्र कनवाल, त्रिलोचन जोशी, प्रदीप बिष्ट, सुंदर सिंह, वकुल साह, मंयक बिष्ट, राजेंद्र तिवारी रोहित रौतेला, आशीष कुमार, नवीन कनवाल, गौरव वर्मा, विक्रम बिष्ट​, हिमांशु बिष्ट, चंदन सिंह, ललित सतवाल, विशाल कनवाल, नवल बिष्ट, भानु प्रकाश बिष्ट, दिनेश नेगी, शिवराज नयाल, नीरज डंगवाल, इंदर, मनीष पवार, प्रशांत पवार, आशीष कुमार, मुकेश नेगी, गोपाल मोहन भट्ट, पंकज कांडपाल, गुंजन चम्याल,द दीपेश भट्ट, अजय जोशी, हरीश बिष्ट, अशोक ग्वासाकोटी, परितोष जोशी, विशाल साह, नितिन रावत, जितेंद्र बुधलाकोटी, हनी कार्की, विश्वास टम्टा, विक्रम नेगी, भूपाल कुमार, सूरज बिष्ट, नंदन बिष्ट, शंकर भोज, कैलाश बिष्ट, जीवन बिष्ट, अमन कनवाल, कुनाल बिष्ट, दिनेश बिष्ट, योगेश तिवारी, गोविंद बिष्ट, सौरभ बिष्ट, दीपक बिष्ट, दिव्यांशु, मनोज रावत, राहुल ​गोस्वामी, अमित नेगी, लक्ष्य, रविंद्र नेगी, गोकुल कोरंगा, अजय बिष्ट, अमित बिष्ट, अरमान खान, आकाश जगपांगी समेत अन्य कई लोग मौजूद रहे।

Check Also

कोसी बैराज में सिल्ट समस्या के समाधान के लिए प्रभारी योजना बनाए, डीएम ने की सिंचाई विभाग की समीक्षा

अल्मोड़ा। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय द्वारा सोमवार को सिंचाई, लघु सिंचाई एवं लघु डाल विभाग …