Breaking News
Featured Video Play Icon

अल्मोड़ाः शहीदों के शौर्य को नमन.. कारगिल विजय दिवस पर कुछ इस तरह शहीद जांबाजों को दी श्रद्धांजलि

अल्मोड़ा। आज कारगिल विजय दिवस है। सन 1999 में कारगिल में पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में मिली जीत को आज 23 साल पूरे होने पर पूरा देश शौर्य दिवस मना रहा है, साथ ही कारगिल के शहीदों को सलाम कर रहा है। इसी क्रम में जिले में भी शौर्य दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है।

कारगिल विजय दिवस की 23वीं वर्षगाँठ पर अल्मोड़ा के कैंट क्षेत्र स्थित शहीदों की स्मृति में बने शहीद स्मारक में शौर्य दिवस समारोह मनाया गया। इस दौरान कारिगल युद्ध में अपने प्राण न्योछावर करने वाले जिले के 7 वीर सपूतों को सलामी व श्रद्धांजलि दी गई। सैन्य टुकड़ी द्वारा शहीदों के सम्मान में सलामी दी गई तथा दो मिनट का मौन रखा गया।

मुख्य अतिथि जिलाधिकारी वंदना ने शहीद स्मारक पर पुष्पच्रक अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान डीएम ने वीरांगना सरस्वती माया घले पत्नी शहीद नायक हरी बहादुर घले सेना मेडल एवं सावित्री देवी पत्नी लांस नायक स्व. हरीश देवड़ी तथा कारगिल युद्ध में घायल आए कैप्टन जीवन सिंह मेहरा को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, एसएसपी प्रदीप कुमार राय, एडीएम चन्द्र सिंह मर्तोलिया, कर्नल विनय यादव, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल योगेन्द्र कुमार, सुबेदार मेजर देवी सिंह, वीरांगना सरस्वती माया घले, सावित्री देवी द्वारा शहीद स्मारक में माल्यार्पण, पुष्पांजलि एवं पुष्पचक अर्पित किये गये।

इस अवसर पर ब्रिगेडियर अ.प्रा. के.सी. जोशी, कर्नल जयन्त थापा, शौर्य चक ले. कमाण्डर हीरा सिंह सांगा, सीएमओ डॉ. आर.सी. पन्त, सैनिक लीग के अध्यक्ष सुबेदार राजेन्द्र सिंह साही, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजेश कुमार यादव, कैन्टन हीरा सिंह, हरीश सिंह, महेन्द्र सिंह मेहरा, महिपाल सिंह बिष्ट, राजकुमार बिष्ट, पूरन चन्द्र लोहनी, कैलाश चन्द्र काण्डपाल, हेमंत लाल वर्मा, देवेन्द्र कुमार, जगत सिंह बोरा, मदन सिंह, कैप्टन जीवन सिंह मेहरा, कैप्टन दीपक टम्टा, सुबेदार आनन्द सिंह बोरा, सीपीओ सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, राजेश बिष्ट समेत गैरीसेन अल्मोड़ा के जेसीओ, जवान, एनसीसी कैडेट व नगर के कई लोग मौजूद रहे।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …