Breaking News

अल्मोड़ा ब्रेकिंगः प्रतिबंध के बाद भी बिक रही पॉलीथिन, प्रशासन की छापेमारी से मचा हड़कंप

प्लास्टिक का प्रयोग करने पर व्यापारी से वसूला जुर्माना

अल्मोड़ा। तहसीलदार खुशबू पांडे ने पॉलिथीन के खिलाफ चनौदा और कौसानी में छापेमारी कर प्रतिबंधित सामग्री को जब्त किया तथा एक व्यापारी पर जुर्माना लगाया गया। सिंगल यूज प्लास्टिक और पॉलीथिन का प्रयोग करने वालों के खिलाफ तहसीलदार खुशबू पांडे ने शनिवार को चनौदा और कौसानी बाजार में छापेमारी की। इस दौरान उन्होंने दर्जनों दुकानों में पॉलिथीन, थर्माकोल और सिंगल यूज प्लास्टिक सामग्री की छापेमारी की।

तहसीलदार खुशबू पांडे ने प्लास्टिक का प्रयोग करने पर एक व्यापारी पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया है। अभियान के दौरान 5 किलोग्राम प्रतिबंधित पॉलिथीन और थर्माकोल की सामग्री को जब्त किया गया।

उन्होंने व्यापारियों और ग्राहकों से पॉलिथीन का प्रयोग नहीं करने की अपील की है। छापेमारी टीम में कानूनगो रवि मोहन बिष्ट, जिला पंचायत प्रतिनिधि गगन पांडे, वन विभाग के अनूप सिंह पंवार, सुभाष राम आदि मौजूद रहे।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …