इंडिया भारत न्यूज डेस्कः अल्मोड़ा-भवाली हाईवे में बुधवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। भवाली के पास एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शव खाई से बाहर निकाल कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक देर शाम राहगीरों ने पुलिस को बाइक सवाल के खाई में गिरने की सूचना दी। सूचना पर एसआई नरेंद्र सिंह रावत मौके पर पहुंचें। पुलिस व स्थानीय लोगों ने मिलकर घायल को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकला। जिसके बाद घायल को नजदीकी असपताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की शििनाख्त हरीश चंद्र सिंह नेगी पुत्र भुवन चन्द्र नेगी, निवासी नंद निवास माल रोड रानीखेत, अल्मोड़ा के रूप में हुई है। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है। गुरुवार को पंचायतनाम व पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी।
बताया जा रहा है कि हरीश किसी काम से हल्द्वानी गए हुए थे। वापसी के दौरान वह सड़क हादसे का शिकार हो गए। इस दुखद घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।