देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी (Bhuvan Chandra Khanduri, former Chief Minister of Uttarakhand) का स्वास्थ्य खराब होने के बाद उन्हें ऋषिकेश एम्स में भर्ती किया गया है। डाॅक्टरों की विशेष टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए है।
जानकारी के मुताबिक तबीयत बिगड़ने पर पूर्व सीएम खंडूड़ी को बुधवार को एमएच देहरादून ले जाया गया था। जिसके बाद शाम को परिजन उन्हें घर ले गए थे। लेकिन गुरुवार को दोबारा तबीयत खराब होने पर उन्हें एम्स में भर्ती किया गया है।
पूर्व सीएम खंडूड़ी के साथ उनके पुत्र मनीष खंडूड़ी मौजूद है।