Breaking News
Featured Video Play Icon

चनौदा में 2 सितंबर को धूमधाम के साथ मनाया जाएगा शहीद दिवस

अल्मोड़ा: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन बौरारौ की एक बैठक शहीद स्मारक चनौदा के संग्रहालय भवन में आयोजित की गई। जिसमें आगामी 2 सितंबर को चनौदा में मनाए जाने वाले शहीद दिवस के कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई। बैठक में तय किया गया कि 2 सितंबर को धूमधाम के साथ शहीद दिवस मनाया जाएगा।

सुबह 10 बजे स्कूली छात्र-छात्राएं प्रभात फेरी निकालेंगे। जिसके बाद शहीद स्मारक स्थल में 2 मिनट का मौन रखकर क्षेत्र के 6 वीर शहीदों तथा 58 दिवंगत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाएंगे। तथा गांधी आश्रम परिसर में रंगारंग सांस्कृतिक और देशभक्ति से जुड़े कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।

बताते चलें कि पिछले 2 वर्षों में कोविड-19 महामारी के चलते शहीद दिवस कार्यक्रम सादगी के साथ मनाया गया था। बैठक में तय किया गया कि शासन प्रशासन के प्रतिनिधियों को शहीद दिवस में भाग लेने के लिए विगत वर्षो की भांति आमंत्रित किया जाएगा।

बैठक की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष महिपाल सिंह भाकुनी ने की। बैठक में संगठन के सचिव कुंवर भाकुनी, विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य बालम भाकुनी, मोहन चन्द्र पंत, हरीश भाकुनी, रमेश चंद्र सिंह भाकुनी, मुन्ना बोरा, भुवन बोरा, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि भूपाल मेहरा, क्षेपं सदस्य प्रतिनिधि भरत भाकुनी, दीवान सिंह राणा, मित्रा सिंह भाकुनी, विक्रम सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Check Also

Almora:: वन बीट अधिकारी संघ का आंदोलन जारी, वन महकमे की बढ़ी टेंशन

अल्मोड़ा। 15 फरवरी यानि आज से फायर सीजन शुरू हो गया है। ऐन मौके पर …