अल्मोड़ाः 4 सितंबर यानि रविवार को अल्मोड़ा बाजार खुली रहेगी। महाष्टमी पर्व के चलते नगर व्यापार मंडल ने यह फैसला किया है।
नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह ने बताया कि बीते 1 सितंबर से नंदा देवी मेले का आगाज हो चुका है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी मेले में पहुंचते है।
उन्होंने बताया कि नंदा देवी मंदिर भी मुख्य बाजार से लगा हुआ है और 4 सितंबर यानि कल नंदाष्टमी पर्व भी है। लोगों की सुविधा को देखते हुए रविवार को बाजार खोलने का निर्णय लिया गया है।