अल्मोड़ा। नंदा देवी मेला के अवसर पर मेला समिति के सहयोग से कुर्मांचल अखबार द्वारा आयोजित ‘कुमाऊंनी भाषण प्रतियोगिता’ यहां विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर में संपन्न हुई। कार्यक्रम में कुल 17 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
भाषण प्रतियोगिता में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के छात्र पारस कांडपाल ने पहला स्थान प्राप्त किया। जबकि सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय की बी.ए तृतीय वर्ष की छात्रा सपना कार्की ने दूसरा तथा गीता कांडपाल ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसके अलावा हिमालय ठाकुर, अभिषेक नेगी ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर की प्रधानाचार्य गोदावरी चतुर्वेदी द्वारा दीप जलाकर किया। जिसके बाद संयोजक डॉ. चंद्रप्रकाश फुलोरिया ने कार्यक्रम की रूपरेखा सभी प्रतिभागियों के सम्मुख रखी।
कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका बालप्रहरी के संपादक उदय किरौला, पूर्व प्रधानाचार्य जे.सी. जोशी तथा रूप सिंह बिष्ट ने निभाई।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz