Breaking News
News logo
News logo

अल्मोड़ाः पांडेखोला क्षेत्र में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन, उठाई यह मांग

अल्मोड़ाः वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों की अवहेलना करने व लापरवाही बरतने से कई लोग असमय काल के मुंह में समा जाते है। बीते दिन नगर के पांडेखोला में डंपर की चपेट में आने से बाइक में सवार होकर स्कूल जा रहे एक मासूम बच्चे की मौत हो गई। पांडेखोला क्षेत्र में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं के मामले में बुधवार को स्थानीय सभासद अमित साह मोनू व भाजपा के जिला महामंत्री महेश नयाल ने जिलाधिकारी वंदना को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में उन्होंने कहा कि पांडेखोला बाइपास से पांडेखोला मार्केट तक घनी आबादी वाला क्षेत्र है। साथ ही इसी क्षेत्र में दो पेट्रोल पंप व स्कूल भी है। जिस कारण काफी संख्या में वाहनों का आवागमन रहता है। सड़क किनारे बेतरतीब खड़े वाहनों व तेज रफ्तार वाहनों से हमेशा अनहोनी का अंदेशा बना रहता है।

भविष्य में कोई अनहोनी न हो, इसके लिए पांडेखोला बाईपास, पांडेखोला पेट्रोल पंप व योगेश जोशी की दुकान के सामने स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है। साथ ही सड़क किनारे बेतरतीब तरीके से खड़े रहने वाले वाहनों के मामले में कार्यवाही करने की मांग की है।

सभासद अमित साह मोनू ने बताया कि इस दौरान जाखनदेवी क्षेत्र की सड़क की दुर्दशा को लेकर भी जिलाधिकारी से वार्ता हुई। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा बरसात के सीजन समाप्त होते ही सड़क के मरम्मत का कार्य शीघ्र शुरू कराने का आश्वासन दिया है।

ज्ञापन सौंपने के दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष महिपाल बिष्ट भी मौजूद रहे।

 

 

Check Also

एसएसजे विवि में सेवाविस्तार को अतिथि व्याख्याताओं का धरना जारी, आत्मदाह की दी चेतावनी, उपपा ने दिया समर्थन

  अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के लक्ष्मण सिंह महर परिसर, पिथौरागढ़ में तैनात रहे …

preload imagepreload image
13:13