इंडिया भारत न्यूज डेस्कः पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक स्थित गंगा भोगपुर के वनंत्रा रिजॉर्ट में कार्य करने वाली अंकिता भंडारी 19 की हत्या मामले में लोगों में भयंकर आक्रोश है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों पुलकित आर्य, अंकित और सौरभ भाष्कर ने जुर्म कबूल लिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपितों ने कई सनसनीखेज खुलासे किए है। हालांकि अभी तक अंकिता का शव बरामद नहीं हो पाया है। शव की तलाश हेतु एसडीआरएफ द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
आरोपियों ने ऐसे रची साजिश
पुलिस के अनुसारए पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 18 सितंबर की शाम पुलकित आर्य और अंकिता रिजॉर्ट में थेण् तभी दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। इस पर पुलकित ने अपने अन्य 2 साथियों से कहा कि अंकिता गुस्से में है। इसे लेकर ऋषिकेश चलते हैं। जिस पर तीनों अलग-लग वाहनों से गए। ये लोग ऋषिकेश बैराज होते हुए एम्स के पास पहुंचे। वापसी में पुलकित अंकिता को स्कूटी पर लेकर आया और बाकी दोनों से आगे निकल गया। जब सभी बैराज चौकी से करीब डेढ़ किमी आगे पहुंचे तो पुलकित अंकिता के साथ अंधेरे में रुका था।
सभी आरोपियों ने वहीं पर रुककर शराब पी और मोमोज खाए। सभी लोग चीला रोड पर नहर के किनारे बैठे हुए थे। तभी वहां भी अंकिता और पुलकित के बीच फिर किसी बात को लेकर झगड़ा होने लगा। पुलकित का कहना था कि अंकिता उनकी बातें अपने साथियों को बताती थी। उधर, अंकिता ने आरोप लगाया कि उसे रिजॉर्ट आने वाले ग्राहकों से संबंध बनाने के लिए कहा जाता है।
‘मैं रिजॉर्ट की हकीकत सबको बता दूंगी’
आरोपितों ने पुलिस को यह भी बताया कि इस दौरान अंकिता और बाकियों की जमकर झड़प हो गयी। अंकिता ने धमकी दी कि वो रिजॉर्ट की सारी करतूतों को बाहर बता देगी। गुस्से में अंकिता ने पुलकित का मोबाइल नहर में फेंक दिया। इस पर आरोपियों को गुस्सा आ गया। और उन्होंने नशे की हालत में पहले अंकिता से हाथापाई की और फिर उसे नहर में धक्का दे दिया। नहर में गिरते ही वो एक-दो बार पानी के ऊपर आकर चिल्लाई उसके बाद डूब गई।
हत्या के बाद रची झूठी कहानी
पुलिस की पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि इसके बाद वह घबरा गए और प्लान के तहत रिजॉर्ट पहुंचकर शैफ मनवीर से अंकिता के बारे में पूछने पर कहा कि वह हमारे साथ नहीं थी। प्लान के तहत अंकित ही खाना लेकर अंकिता के कमरे मे गया और खाना रखकर आ गया। अगली सुबह पुलकित और अंकित गुप्ता हरिद्वार चले गये और हरिद्वार से पुलकित ने नया मोबाइल और अपने जियो का डमी सिम खरीदा।
प्लान के तहत पुलकित ने हमारे रिजॉर्ट में काम करने वाले सौरव बिष्ट को कहा कि अंकिता को कमरे में जाकर उसका फोन ले आओ ताकि सौरव बिष्ट कमरे में जाये और हमें बताये की अंकिता कमरे में नहीं है और न ही फोन है। और यही हुआ। पुलकित ने ही अंकिता की गुम होने की एफआइआर दर्ज कराई।
पूर्व राज्य मंत्री विनोद आर्य का बेटा है पुलकित आर्य
वनंत्रा रिजॉर्ट का मालिका पुलकित आर्य पूर्व राज्य मंत्री भाजपा विनोद आर्य का बेटा है। पुलकित के पिता विनोद आर्य बीजेपी में जाना-माना नाम है। मौजूदा समय में वो बीजेपी ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं। इसके साथ ही यूपी के सह प्रभारी हैं पूर्व राज्य मंत्री भी रहे हैं। उनका दूसरा बेटा अंकित आर्य दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री है। वो इस वक्त राज्य पिछड़ा आयोग में उपाध्यक्ष है।
तीनों आरोपितों से की मारपीट व रिसोर्ट में तोड़फोड़
थाना लक्ष्मण झूला से पुलिस की टीम तीनों आरोपितों को पौड़ी न्यायालय में पेश करने ले जा रही थी। इस बीच कोडिया गंगा भोगपुर में पहले से जमा गुस्साए लोगों ने पुलिस की अभिरक्षा में तीनों आरोपितों के साथ जमकर मारपीट की। मौके पर पहले से भारी भीड़ जमा थी। गुस्साए लोग ने संबंधित रिजार्ट पर अपना गुस्सा निकाला। भारी पथराव करके रिसार्ट के शीशे तोड़ दिए। समीप से ही थोड़ी देर बाद जब पुलिस का वाहन आरोपितों को लेकर निकला तो वाहन पर भी पथराव किया गया।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz