युवती के नदी में कूदने की घटना के बाद इलाके में मचा हड़कंप
बागेश्वरः जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बिलौना पुल से एक युवती ने सरयू नदी में छलांग लगा दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ की टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। फिलहाल युवती का कुछ पता नहीं चल पाया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को कोतवाली बागेश्वर मे डायल 112 में सूचना मिली कि एक युवती ने बिलौना पुल से नदी में कूद मार दी। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर तत्काल पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस, फायर सर्विस रेस्क्यू टीम, एसओजी, एसडीआरएफ टीम रेस्क्यू उपकरणों के घटना स्थल को रवाना हुई।
रेसक्यू टीम द्वारा बिलौना पुल से पगना, शक्तेश्वर तक नदी के अलग-अलग स्थानों में सर्च अभियान चलाया। लेकिन युवती को कोई सुराग नहीं लग पाया। फिलहाल सर्च आपरेशन जारी है।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz