अल्मोड़ा: उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या मंगलवार को जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने यूके ट्रिपल एससी घोटाला, महिला आरक्षण, अंकिता हत्याकांड समेत भिकियासैंण में हुए युवा दलित नेता जगदीश चंद्र की हत्या को लेकर सरकार को जमकर घेरा। यशपाल आर्या ने कहा कि वह सरकार से मांग करते हैं कि इन तमाम मसलों को लेकर सरकार 2 दिन का विशेष सत्र बुलाये, ताकि इन मुद्दों पर चर्चा की जा सके।
सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता में यशपाल आर्या ने कहा कि कांग्रेस लगातार बेरोजगार युवाओं की हक की लड़ाई मजबूती के साथ लड़ रही है। उन्होंने कहा कि यूकेएसएसएससी घोटाले में अब तक पकड़ में आये हाकम समेत अन्य आरोपियों के पीछे आखिर कौन खड़ा है, वह बेनकाब होने चाहिए। बकौल यशपाल , ‘हमें मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी पर बिल्कुल विश्वास नहीं है। भाजपा नेताओं व पुलिस विभाग के बड़े अधिकारियों की हाकम सिंह के साथ उसके रिसोर्ट पर आराम फरमाते फोटो सामने आई थी। कुछ लोगो को पकड़कर मामले को ठंडे बस्ते में डालने की कवायद चल रही है। लेकिन कांग्रेस ऐसा नहीं होने देगी। हम चाहते हैं कि हाईकोर्ट के न्यायाधीश की निगरानी में इस पूरे मामले की सीबीआई इस मामले की जांच हो।’
वहीं, उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एनडी तिवारी सरकार में 2004 में महिलाओं के लिए 20 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था की गई जो कि 2006 में बढ़ाकर 30 फीसदी किया गया। लेकिन वर्तमान सरकार की न्यायालय में लचर पैरवी के कारण महिलाओं से 30 फीसदी क्षैतिज आरक्षण का अधिकार छिन गया। अब सरकार 7000 पदों पर भर्ती का शिगूफा छोड़ रही है। उनकी मांग है कि इन पदों पर महिलाओं को उनके 30 फीसदी आरक्षण के साथ मौका मिले।
वही उन्होंने अंकिता हत्याकांड, दलित नेता जगदीश हत्याकांड समेत उत्तरकाशी में हुए दलित लड़की से दुराचार मामले में भी सरकार पर जमकर निशाना साधा। यशपाल आर्या ने कहा कि जहां अंकिता हत्याकांड में सबूत नष्ट कर सरकार आरोपियों को बचाने की कोशिश में लगी रही, वही अल्मोड़ा में हुए दलित नेता जगदीश की हत्या और उत्तरकाशी में दलित बच्ची से दुराचार मामले में भी सरकार की असंवेदनशीलता देखने को मिली। यहाँ पीड़ित परिवार को ढांढस बधाने के लिए उनके घर मे सरकार का आज तक कोई नुमाइंदा तक नहीं गया।
हरिद्वार में पंचायत चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के सवाल पर यशपाल ने कहा कि चंपावत उपचुनाव हो या फिर अब हरिद्वार पंचायत चुनाव दोनो जगह भाजपा ने जमकर धन बल का इस्तेमाल हुआ। उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतंत्र की हत्या कर रही है।
इस दौरान जिलाध्यक्ष कांग्रेस पीताम्बर पांडे, विधायक मनोज तिवारी, तारा चंद्र जोशी, गुड्डू भोज, मनोज भंडारी, मनोज सनवाल, राजीव कर्नाटक, दीपांशु, पंकज वर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।