Breaking News

बिग ब्रेकिंग: अल्मोड़ा में डेंगू की एंट्री, डॉक्टर समेत 2 लोग संक्रमित

अल्मोड़ा: उत्तराखंड के कई जिलों में डेंगू कहर बरपा रहा है। अल्मोड़ा में भी डेंगू की एंट्री हो चुकी है। यहां चिकित्सक व एक अन्य मरीज में डेंगू संक्रमण की पुष्टि है। डेंगू के दो मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अलर्ट मोड पर आ गए है।

जिला अस्पताल में तैनात एक डॉक्टर ​बीते दिनों हल्द्वानी से अल्मोड़ा लौटे थे। जबकि दूसरा मरीज दिल्ली से अल्मोड़ा आया हुआ है। जांच में दोनों में डेंगू की पुष्टि हुई है।

जिला अस्पताल की प्रभारी पीएमएस डॉ. कुसुमलता ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दोनों मरीज बाहर से अल्मोड़ा लौटे थे। जांच में डेंगू संक्रमित पाए गए है। डॉक्टर फिलहाल इलाज के लिए वापस हल्द्वानी चले गए है।

ये भी पढ़ें

बड़ी खबर: सरकारी अस्पताल के नशेड़ी डॉक्टर पर शासन की बड़ी कार्रवाई, सेवा समाप्त

 

बदलते मौसम में बुखार, खांसी और सर्दी के बीच डेंगू का प्रकोप काफी तेजी बढ़ता है। डेंगू मुख्य रूप से बरसात के मौसम में तथा उसके तुरंत बाद के महीनों अर्थात जुलाई से अक्टूबर में सबसे अधिक होता है। प्रतिवर्ष पूरे विश्व में लगभग 2 करोड़ लोगों को डेंगू बुखार होता है। आम भाषा में इस बीमारी को हड्डी तोड़ बुखार कहा जाता है, क्योंकि इसके कारण शरीर व जोड़ों में बहुत दर्द होता है।

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

Almora:: डीएम आलोक कुमार पांडेय ने गिनाईं प्रा​थमिकताएं, नंदादेवी मेला को लेकर कही यह बड़ी बात, पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। नवागत जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता करते …