अल्मोड़ा: खेल महाकुंभ 2022(khel mahakumbh 2022) के आयोजन को लेकर बुधवार को विकासखंड सभागार हवालबाग में ब्लॉक प्रमुख बबीता भाकुनी की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई। जिसमें 11 से 14 नवंबर तक स्थानीय हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में खेल महाकुंभ की प्रतियोगिता आयोजित कराने का निर्णय लिया गया। ब्लाक स्तरीय इस प्रतियोगिता में न्याय पंचायत पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र—छात्राएं व विजयी टीम के खिलाड़ी ही प्रतिभाग करेंगे।
प्रतियोगिता अंडर 14, 17 एवं 21 बालक-बालिका वर्ग में आयोजित होगी। ब्लाक स्तर हवालबाग की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को 11 नवंबर 2022 को अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। प्रतियोगिता से सम्बन्धित पंजीकरण के जन्म प्रमाण पत्र/विद्यालय द्वारा निर्गत जन्म प्रमाण पत्र, अभिभावक जारी अनापति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छाया प्रति, विद्यालय/ सस्था का आई कार्ड संलग्न अनिवार्य है।
ये भी पढ़ें
बिग ब्रेकिंग: अल्मोड़ा निवासी युवक की संदिग्ध हालत में मौत, जांच में जुटी पुलिस
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी भगवान सिंह बिष्ट, खण्ड शिक्षा अधिकारी हवालबाग प्रकाश सिंह जंगपांगी, चिकित्सा अधिकारी पीएचसी हवालबाग, सहायक विकास अधिकारी, खेल प्रशिक्षक कार्यालय जिला क्रीड़ा अधिकारी, ब्लाक खेल समन्वयक हवालबाग पंकज कुमार टम्टा, भूपाल सिंह चिलवाल आदि मौजूद रहे।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz