250 से अधिक लोगों को बार से सुरक्षित बाहर निकाला
इंडिया भारत न्यूज डेस्क आईबीएन: रूस के कोस्त्रोमा शहर के एक व्यस्त नाइट क्लब में आग लगने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई।
रूसी समाचार एजेंसियों के मुताबिक कोस्त्रोमा वोल्गा नदी के तट पर मास्को से 300 किमी (190 मील) उत्तर-पूर्व में है। आग सुबह के शुरुआती घंटों में पॉलीगॉन में लगी। एक बहुउद्देश्यीय मनोरंजन स्थल जिसका उपयोग कैफे, नाइट क्लब और बार के रूप में किया जाता है। बचावकर्मियों ने बताया कि 250 लोगों को इमारत से बाहर निकाल लिया है।
शुरुआती जांच में जानकारी आई है कि आग तब लगी जब किसी ने विवाद के दौरान बंदूक से फायरिंग की। फिलहाल, घटना की जांच की जा रही है। साथ ही उस व्यक्ति की तलाश की जा रही है जिसने फ्लेयर गन का इस्तेमाल किया था।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/