अल्मोड़ा: पहाड़ में नशा तेजी से पांव पसार रहा है। नशीले पदार्थो की तस्करी का खेल जोरों पर है। युवा पीढ़ी तेजी से नशा माफियाओं की चपेट में आ रही है। वही, पुलिस द्वारा नशा माफियाओं की धरपकड़ को लेकर अभियान जारी है। कई तस्करों को अब तक पुलिस जेल भेज चुकी है।
अल्मोड़ा में एक बार फिर अवैध गांजा तस्करी का मामला सामने आया है। युवक को गांव में मेहनत मजदूरी कर मिलने वाला मेहनताना रास नहीं आया तो उसने नशे का खेल शुरू कर दिया। लेकिन कहते है न पैसे का लालच बुरा होता है। अधिक पैसा कमाने के लालच ने युवक को जेल की सलाखों में पहुंचा दिया।
एसएसपी प्रदीप कुमार राय के निर्देशन में अल्मोड़ा पुलिस द्वारा ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025’ के तहत नशीले व मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में लमगड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोरनौला चौकी पुलिस, एसओजी व एएनटीएफ टीम ने संयुक्त रूप से वन विभाग बैरियर के आगे चैकिंग के दौरान आरोपी जगदीश चन्द्र आर्य (35) वर्ष पुत्र किशन राम, निवासी बैगनिया,थाना लमगड़ा जिला अल्मोड़ा के कब्जे से 22.250 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना लमगड़ा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पकड़े गए अवैध गांजा की कीमत 3 लाख 33 हजार 750 रुपए आंकी जा रही है।
प्रभारी चौकी मोरनौला एसआई संजय जोशी ने बताया कि आरोपी युवक गांव में ही मेहनत मजदूरी का काम करता है। अधिक पैसे कमाने के लिए उसने गांजा बेचने का प्लान बनाया। लेकिन उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस टीम में कॉन्स्टेबल गिरीश प्रसाद, बिशन सिंह, एसओजी से कॉन्स्टेबल राकेश भट्ट. यामीन आदि मौजूद रहे।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/
हमसे यूट्यूब पर जुड़ें
https://youtube.com/channel/