अल्मोड़ा: अल्मोड़ा-रानीखेत हाईवे में सेंटर स्कूल के पास शनिवार को एक कार व केएमओयू बस की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के आगे के दोनों टायर फट गए। हादसे के दौरान यात्रियों की चीख पुकार निकल पड़ी। एक्सीडेंट के बाद काफी देर तक हाइवे में जाम की स्थिति बनी रही।
केएमओयू बस कोसी से अल्मोड़ा की ओर आ रही थी। जबकि कार अल्मोड़ा से कोसी की ओर जा रही है। स्यालीधार से आगे साइंस पार्क व सेंटर स्कूल के पास ठीक मोड़ में कार व बस की टक्कर हो गई। सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे है।
खबर में अपडेट जारी…