अल्मोड़ा: उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने जगदीश हत्याकांड पर सरकार की बेरुखी, प्रदेश में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था, अंकिता हत्याकांड व हेलंग की शर्मनाक घटना के मामले में लीपापोती समेत तमाम जन समस्याओं को लेकर जन संगठनों के साथ 16 दिसम्बर को नैनीताल चलो कार्यक्रम में भागीदारी का आह्वान किया है।
उपपा कार्यालय मे आज हुई बैठक में तय किया गया कि नैनीताल चलो आह्वान हेतु जन संगठनों और उत्तराखण्ड परिवर्तन पार्टी के लोग सुबह 8 बजे पार्टी कार्यालय मे जमा होंगे और नैनीताल कूच करेंगे। बैठक में उपपा के केन्द्रीय अध्यक्ष पी.सी तिवारी ने कहा कि प्रदेश में सरकार के संरक्षण में अपराध और अराजकता लगातार बढ़ रही है, कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, नौकरियों की लूट चरम पर है। भूमाफिया बेलगाम हैं।
तिवारी ने कहा कि हेलंग में ग्रामीण महिलाओं के साथ जुल्म-ज्यादती करने के लिए जिम्मेदार लोगों पर सरकार ने कोई कार्यवाही नहीं की जिससे उत्तराखण्ड की जनता स्वयं को अपमानित महसूस कर रही है। बैठक में दलित युवक जगदीश चंद्र की जातिवादी तत्वों द्वारा निर्मम हत्या पर प्रदेश सरकार, जनप्रतिनिधियों व भाजपा नेताओं की चुप्पी, अंकिता हत्याकांड में प्रभावशाली दोषियों को बचाने की कोशिश, पिंकी, मुकेश, मनाली, विरेंद्र कुमार, सुनील, केदार भंडारी, विपिन रावत जैसे लगातार हो रहे कांडों से उत्तराखण्ड की जनता आहत महसूस कर रही है।
उपपा ने कहा कि उत्तराखण्ड भर्ती घोटाले, नौकरियां की लूट और जंगली जानवरों के आतंक से त्रस्त है, कर्मचारी, पेंशनर आंदोलित हैं, लेकिन सरकार अपनी न्यायसंगत मांगों के लिए लड़ रहे लोगों की उपेक्षा कर रही है। उत्तराखण्ड राज्य का दुर्भाग्य है कि जगदीश हत्याकांड में प्रदेश के मुख्यमंत्री, विधायक, सांसदों ने रहस्यमय चुप्पी साध कर इस बात का संकेत दिया है कि उन्हें दलितों, वंचितों व आम लोगों की कोई परवाह नहीं है, जिसके खिलाफ सड़कों पर उतरना आज की जरूरत बन गई है।
बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष हीरा देवी और संचालन केन्द्रीय महासचिव एडवोकेट नारायण राम ने किया। बैठक में पार्टी के केन्द्रीय महासचिव नरेश नौडियाल, एडवोकेट जीवन चन्द्र, एडवोकेट गोपाल राम, किरन आर्या, चम्पा सुयाल, राजू गिरी, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/